Mahindra Scorpio Price: स्कॉर्पिओ के कीमत में बड़ा इजाफा.. इन मॉडल्स पर 10 हजार से 25 हजार की बढ़ोत्तरी, देखें अब क्या हैं प्राइज..

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (203ps/380Nm) और 2.2-लीटर, डीजल इंजन (132ps/300Nm) का विकल्प मिलता है। दोनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 10:47 AM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 10:47 AM IST

मुंबई: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया है और अब स्कॉर्पियो-N की कीमतों में हुआ बदलाव सामने आया है। (Mahindra Scorpio price increased) इस SUV के पेट्रोल और डीजल के सभी Z2 और Z4 वेरिएंट के साथ Z6 डीजल वर्जन पर 25,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। दूसरी तरफ महिंद्रा स्कॉर्पियो-N का पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन से लैस Z8 2WD वर्जन 10,000 रुपये महंगा हो गया है। फरवरी में भी SUV पर 1 लाख रुपये तक बढ़ाए गए थे।

AAP Protest Against BJP : आज भाजपा मुख्यालय जाएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

Features of SUV Scorpio

डिजाइन की बात करें तो स्कॉर्पियो-N में सिग्नेचर डबल बैरल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, लंबे स्टैक्ड LED टेललैंप, शार्क-फिन एंटीना और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs के साथ स्पोर्टी लुक में आती है।
केबिन में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 3D सोनी साउंड सिस्टम और मनोरंजन के लिए 8.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है, जो अमेजन एलेक्सा को भी सपोर्ट करता है।

Air India Flight Fire: एयर इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट में लगी आग, कराई इमरजेंसी लेंडिंग, फ्लाइट में मौजूद थे 100 से ज्यादा यात्री

mahindra scorpio latest price

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (203ps/380Nm) और 2.2-लीटर, डीजल इंजन (132ps/300Nm) का विकल्प मिलता है। दोनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। (Mahindra Scorpio price increased) कुछ वेरिएंट में शक्तिशाली डीजल इंजन के साथ 4WD (4-व्हील-ड्राइव) पावरट्रेन का विकल्प भी है। यह गाड़ी 6 वेरिएंट्स- Z2, Z4, Z6, Z8, Z8S और Z8L में आती है। अब इस SUV की कीमत 13.85 लाख रुपये से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें