हरियाणा को निवेश का प्रमुख गंतव्य बनाने के लिए कई कदम उठाए : खट्टर

हरियाणा को निवेश का प्रमुख गंतव्य बनाने के लिए कई कदम उठाए : खट्टर

  •  
  • Publish Date - October 4, 2022 / 08:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

चंडीगढ़, चार अक्टूबर (भाषा) हरियाणा को एक प्रमुख निवेश गंतव्य बनाने और यहां एक निर्बाध कारोबारी माहौल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को यह बात कही।

फिलहाल राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए खट्टर दुबई के दौरे पर हैं। इस दौरान दुबई में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मंगलवार को रोड शो का आयोजन किया गया।

एक अधिकारिक बयान के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा आयोजित रोड शो को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के व्यापारिक समुदाय से अत्यधिक उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।

प्रतिनिधिमंडल में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, ​​उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण शामिल हुए।

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में विभिन्न पहल जैसे क्षेत्र-केंद्रित निवेशक-अनुकूल नीतियों, निवेशक सुविधा प्रकोष्ठ, एक छत के नीचे सभी मंजूरियों के तंत्र, सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति और शिकायत निवारण प्रणाली आदि के बारे में बताया।

भाषा अजय रिया

अजय