टोरेन्ट फार्मा का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 324 करोड़ रुपये | Torrent Pharma's fourth quarter net profit rises 3 per cent to Rs 324 crore

टोरेन्ट फार्मा का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 324 करोड़ रुपये

टोरेन्ट फार्मा का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 324 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 18, 2021/5:34 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दवा कंपनी, टोरेन्ट फार्मा ने मंगलवार को बताया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत मुनाफा 3.18 प्रतिशत बढ़कर 324 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि कारोबार की स्थिति में निरंतर सुधार और लागत नियंत्रण से उसका मुनाफा बढ़ा है।

टोरेंट फार्मा ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में उसने 314 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी को परिचालन से होने वाली एकीकृत आय 1,937 करोड़ रुपये की हुई जो साल भर पहले इसी अवधि में 1,946 करोड़ रुपये थी।

टोरेंट फार्मा ने कहा कि मार्च 2021 को समाप्त वित्तवर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,252 करोड़ रुपये रहा है जो इससे पिछले वर्ष 2019-20 में 1,025 करोड़ रुपये था।

समाप्त वित्तवर्ष में परिचालन से होने वाली आय 8,005 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्तवर्ष में 7,939 करोड़ रुपये रही थी।

टोरेंट फार्मा ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 15 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers