टोरेंट पावर का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़कर 741.55 करोड़ रुपये
टोरेंट पावर का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़कर 741.55 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) टोरेंट समूह की एकीकृत बिजली कंपनी टोरेंट पावर का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 50 प्रतिशत बढ़कर 741.55 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का पिछले वर्ष इसी तिमाही में मुनाफा 495.72 करोड़ रुपये रहा था।
टोरेंट पावर ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 7,953.91 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,300.51 करोड़ रुपये थी।
उत्पादन कारोबार से राजस्व जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 1,833.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,420.92 करोड़ रुपये हो गया। पारेषण एवं वितरण व्यवसाय से राजस्व सालाना आधार पर 6,596.61 करोड़ रुपये से घटकर 6,367.83 करोड़ रुपये रह गया।
इस तिमाही में नवीकरणीय ऊर्जा से राजस्व बढ़कर 326.62 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 291.15 करोड़ रुपये था।
टोरेंट पावर, करीब 45,000 करोड़ रुपये के टोरेंट समूह की 29,165 करोड़ रुपये की एकीकृत बिजली कंपनी है जो देश के विद्युत क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसकी उपस्थिति संपूर्ण विद्युत मूल्य श्रृंखला- उत्पादन, पारेषण व वितरण में है।
कंपनी गुजरात में अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, दाहेज एसईजेड और धोलेरा एसआईआर, संघ शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन व दीव, महाराष्ट्र में भिवंडी, शिल, मुंब्रा व कलवा तथा उत्तर प्रदेश में आगरा जैसे शहरों में लगभग 42.1 लाख ग्राहकों को करीब 31 अरब यूनिट वितरित करती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



