ट्राई ने इमारतों की डिजिटल संपर्क रेटिंग एजेंसी के रूप में आरएनेक्सट को किया सूचीबद्ध
ट्राई ने इमारतों की डिजिटल संपर्क रेटिंग एजेंसी के रूप में आरएनेक्सट को किया सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इमारतों, परिसरों आदि में उपलब्ध डिजिटल संपर्क ढांचे की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए आरएनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज को ‘डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसी’ (डीसीआरए) के रूप में सूचीबद्ध किया है। बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
रेटिंग का आकलन उपयोगकर्ता-केंद्रित और वास्तविक परिस्थितियों के आधार पर किया जाएगा। इसमें यह देखा जाएगा कि आम उपभोक्ता को परिसर के भीतर डिजिटल संपर्क का वास्तविक अनुभव कैसा मिलता है।
इस प्रक्रिया के तहत फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर के मानक, इमारतों के भीतर नेटवर्क, परिसर में उपलब्ध ब्रॉडबैंड एवं वाई-फाई की गुणवत्ता व प्रदर्शन तथा भविष्य की स्मार्ट प्रौद्योगिकियों को अपनाने की तैयारी जैसे प्रमुख पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा।
इससे यह पता चलेगा कि कोई संपत्ति वर्तमान और भविष्य दोनों की डिजिटल जरूरतों के लिए कितनी सक्षम है।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ आरएनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसी (डीसीआरए) के रूप में सूचीबद्ध किया है जिससे देशभर में डिजिटल रूप से तैयार रियल एस्टेट को आकार देने में इसकी भूमिका और मजबूत हुई है।’’
आरएनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज एक भारतीय दूरसंचार एवं डिजिटल बुनियादी ढांचा समाधान प्रदाता कंपनी है जो मुख्य रूप से फाइबर नेटवर्क, स्मार्ट बिल्डिंग प्रौद्योगिकी तथा डिजिटल संपर्क से संबंधित सेवाएं देती है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook


