ATF Price Hike: महीने के पहले दिन बड़ा झटका, महंगा हुआ ATF का दाम, यात्रियों की जेब पर पड़ेगा असर!
ATF Price Hike: महीने के पहले दिन बड़ा झटका, महंगा हुआ ATF का दाम, यात्रियों की जेब पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली। hawai safar hua mahanga आज से सिंतबर माह की शुरुआत हो गई है त्योहारी सीजन भी आने वाला है। ऐसे में कई चीजों के दामों में बदलाव देखने को मिला है। इसी बीच एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। अगस्त में एविएशन टर्बाइन की कीमत 7728 रुपये प्रति किलोलीटर था, जो आज से 13911 रुपये किलोलीटर हो गई है। इससे यात्रियों की हवाई यात्रा पर असर पड़ सकता है।
hawai safar hua mahanga जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 112419.33 प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 121063.83 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 105222.13 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 116581.77 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है।
आज से देश के चार महानगरों में एटीएफ के दाम
दिल्ली- 112419.33 रुपये प्रति किलोलीटर
कोलकाता- 121063.83 रुपये प्रति किलोलीटर
मुंबई- 105222.13 रुपये प्रति किलोलीटर
चेन्नई- 116581.77 रुपये प्रति किलोलीटर


Facebook


