ट्रेंट का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 8.6 प्रतिशत बढ़कर 424.7 करोड़ रुपये पर

ट्रेंट का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 8.6 प्रतिशत बढ़कर 424.7 करोड़ रुपये पर

ट्रेंट का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 8.6 प्रतिशत बढ़कर 424.7 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 6, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: August 6, 2025 10:29 pm IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 8.6 प्रतिशत बढ़कर 424.7 करोड़ रुपये रहा है।

ट्रेंट लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 391.2 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 4,883.48 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,104.44 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

वेस्टसाइड और जूडियो सहित विभिन्न ब्रांडों के तहत खुदरा शृंखलाएं संचालित वाली कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कुल व्यय बढ़कर 4,368.59 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,703.96 करोड़ रुपये था।

ट्रेंट लिमिटेड के चेयरमैन नोएल एन टाटा ने कहा, ”चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन स्थिर रहा है। हमारा ध्यान ऐसे उपभोक्ता अनुभव विकसित करने पर है जो विभिन्न बाजारों के बड़े वर्ग को आकर्षित कर सके।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में