ट्रेंट का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत बढ़कर 166.67 करोड़ रुपये पर
ट्रेंट का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत बढ़कर 166.67 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 166.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 114.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
ट्रेंट लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 2,628.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 1,803.15 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल व्यय बढ़कर 2,494.69 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,734.28 करोड़ रुपये था।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook


