ट्रेंट का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 497 करोड़ रुपये पर
ट्रेंट का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 497 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 34 प्रतिशत बढ़कर 496.54 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी को स्टोर नेटवर्क के विस्तार और आकर्षक मूल्य प्रस्तावों में वृद्धि से यह लाभ हुआ।
ट्रेंट लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 370.64 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।
ट्रेंट लि. वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार ब्रांड नामों से खुदरा स्टोर संचालित करती है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय 34.32 प्रतिशत बढ़कर 4,656.56 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,466.62 करोड़ रुपये थी।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 32 प्रतिशत बढ़कर 4,096.08 करोड़ रुपये हो गया।
समीक्षाधीन अवधि में कुल एकीकृत आय 33 प्रतिशत बढ़कर 4,715.64 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook


