ट्रेंट का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 370.6 करोड़ रुपये पर

ट्रेंट का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 370.6 करोड़ रुपये पर

ट्रेंट का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 370.6 करोड़ रुपये पर
Modified Date: February 7, 2024 / 05:02 pm IST
Published Date: February 7, 2024 5:02 pm IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) टाटा समूह की खुदरा इकाई ट्रेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 370.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बिक्री और मार्जिन में सुधार से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 154.81 करोड़ रुपये रहा था।

ट्रेंट लिमिटेड वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार ब्रांड नाम से खुदरा दुकानों का परिचालन करती है।

 ⁠

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी एकीकृत परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 50.5 प्रतिशत बढ़कर 3,466.62 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,303.38 करोड़ रुपये थी। इस दौरान ट्रेंट का कुल खर्च 41.64 प्रतिशत बढ़कर 3,101.44 करोड़ रुपये हो गया।

ट्रेंट ने तीसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, “हमने सभी प्रारूपों में लगातार वृद्धि दर्ज करना जारी रखा है। निष्पादन की गति पर ध्यान देने के साथ-साथ हमारे परिचालन अनुशासन ने हमारे विस्तार एजेंडा को बढ़ावा दिया।”

दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी की कुल एकीकृत आय 50 प्रतिशत बढ़कर 3,546.95 करोड़ रुपये हो गई।

ट्रेंट लिमिटेड के दिसंबर तिमाही के परिणाम घोषित होने के बाद कंपनी के शेयर में बुधवार को 19 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 18.94 प्रतिशत के उछाल के साथ 3,609.25 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 19.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,626.30 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण 20,431.64 करोड़ रुपये बढ़कर 1,28,304.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में