टीवीएस मोटर ने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 11,250 रुपए घटायी

टीवीएस मोटर ने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 11,250 रुपए घटायी

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने फेम 2 योजना के तहत सब्सिडी में बदलाव के अनुरूप अपनी आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 11,250 रुपए घटायी है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर दिल्ली में अब 1,00,777 रुपए में मिलेगी। पहली इसकी कीमत 1,12,027 थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नयी कीमत सरकार द्वारा फेम 2 योजना के तहत सब्सिडी में बदलाव को लेकर हाल में की गयी घोषणा के अनुरूप है। इससे देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।

पिछले हफ्ते सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया चरण दो (फेम इंडिया दो) योजना में आंशिक संशोधन किया था। इसके तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मांग प्रोत्साहन को बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति यूनिट (किलो वाट/घंटा) क्षमता कर दिया गया। पहले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 10,000 प्रति यूनिट की सब्सिडी थी। इनमें प्लग इन हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड बाहन शामिल हैं। बसें इसमें शामिल नहीं हैं।

ताजा संशोधन के तहत भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए प्रोत्साहन की सीमा को वाहन की लागत के 40 प्रतिशत तक सीमित किया है। पहले यह सीमा 20 प्रतिशत थी।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर