अल्ट्राटेक ने कहा, कंपनी सीसीआई की जांच के दायरे में नहीं, मामला इंडिया सीमेंट्स से जुड़ा

अल्ट्राटेक ने कहा, कंपनी सीसीआई की जांच के दायरे में नहीं, मामला इंडिया सीमेंट्स से जुड़ा

अल्ट्राटेक ने कहा, कंपनी सीसीआई की जांच के दायरे में नहीं, मामला इंडिया सीमेंट्स से जुड़ा
Modified Date: July 5, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: July 5, 2025 8:30 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) देश की प्रमुख सीमेंट निर्माता अल्ट्राटेक ने शनिवार को कहा कि वह सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी की निविदाओं में प्रतिस्पर्धा मानदंडों के कथित उल्लंघन को लेकर निष्पक्ष व्यापार नियामक सीसीआई की जांच के दायरे में नहीं है।

अल्ट्राटेक ने कहा, ”यह स्पष्ट किया जाता है कि कंपनी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (‘सीसीआई’) के समक्ष 2020 के इस मुकदमा- संख्या 35 में जांच के दायरे में नहीं है।”

आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे इस मुकदमे में न तो सीसीआई से कोई आदेश मिला है और न ही सीसीआई ने कंपनी के वित्तीय विवरण मांगे हैं।

 ⁠

इसने आगे कहा कि उसकी नई अधिग्रहीत इकाई इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीईएम) 2020 के मुकदमा- संख्या 35 में एक पक्ष है और दक्षिण भारत स्थित विनिर्माता इस पर कानूनी विकल्प तलाश रही है।

अल्ट्राटेक ने कहा, ”सहायक कंपनी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) 2020 के मुकदमा संख्या 35 में पक्षकार है और कानूनी विकल्पों की तलाश करते हुए इस संबंध में अलग से उचित जानकारी दे रही है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में