उमा शंकर को यूनिटेक बोर्ड में नामित निदेशक नियुक्त किया गया |

उमा शंकर को यूनिटेक बोर्ड में नामित निदेशक नियुक्त किया गया

उमा शंकर को यूनिटेक बोर्ड में नामित निदेशक नियुक्त किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 20, 2022/7:52 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) रियल्टी कंपनी यूनिटेक लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कंपनी के निदेशक मंडल में नामित निदेशक के रूप में उमा शंकर को नियुक्त करने की घोषणा की।

एक नियामकीय सूचना के अनुसार उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के साथ काम करने का 37 वर्षों का व्यापक अनुभव है।

मौजूदा समय में शंकर एबिक्सकैश और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के साथ स्वतंत्र निदेशक के रूप में और कर्नाटक बैंक के साथ एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में जुड़ी हुई हैं।

कुछ साल पहले उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया था कि यूनिटेक लिमिटेड के पूर्व निदेशक मंडल को हटा दिया जाए और केंद्र सरकार के प्रस्ताव के अनुसार नए निदेशक मंडल द्वारा प्रबंधन को अपने हाथ में ले लिया जाए।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने एक नए बोर्ड के गठन का प्रस्ताव रखा, जिसे 20 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी। मंत्रालय ने आठ नामित निदेशकों की नियुक्ति की।

निदेशक मंडल में केंद्र सरकार के अन्य तीन नामित निदेशक जीतू विरवानी, गिरीश कुमार आहूजा और प्रभाकर सिंह हैं।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)