यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चौथी तिमाही में 1,330 करोड़ रुपये का मुनाफा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चौथी तिमाही में 1,330 करोड़ रुपये का मुनाफा

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को कहा कि मार्च 2021 तिमाही के दौरान उसने 1,329.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान उसे 2,503.18 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

यूनियन बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही और पूरे साल के वित्तीय परिणामों में पूर्ववर्ती आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के परिचालन शामिल हैं, और इसलिए इन आंकड़ों की तुलना पिछले साल इसी अवधि के साथ नहीं की जा सकती।

इन दोनों बैंकों का विलय एक अप्रैल 2020 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में किया गया था।

बैंक ने बताया कि 2020-21 की मार्च तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 20,025.99 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 11,306.99 करोड़ रुपये थी।

यूनियन बैंक को वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान एकल आधार पर 2,905.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जबकि एक साल पहले उसने 2,897.78 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था । वर्ष के दौरान और उसकी कुल आय 80,104.19 करोड़ रुपये थी जो एक साल पहले 42,491.91 करोड़ रुपये थी।

बैंक के अवरुद्ध ऋणों का अनुपात शुद्ध रूप से 4.62 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले मार्च में यह अनुपात 5.49 प्रतिशत था।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर