ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 10:39 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 10:39 PM IST

नोएडा (उप्र), 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी (यूपी आईटीएस) के दूसरे संस्करण का आयोजन 25 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा।

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि ‘यूपी आईटीएस’ का लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग जगत के दिग्गजों, व्यवसायों और पेशेवरों को एक वैश्विक मंच पर साथ लाना है। यह राज्य के अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को रेखांकित करता है।

बयान के मुताबिक, यह व्यापार प्रदर्शनी विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, कृषि, कपड़ा, स्वास्थ्य देखभाल, पर्यटन जैसे उद्योगों को अपने उत्पादों तथा सेवाओं को प्रदर्शित करने संभावित भागीदारों के साथ नेटवर्क बनाने और व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने के लिए एक मंच के तौर पर काम करती है।

पिछले साल इस व्यापार प्रदर्शनी के पहले संस्करण का आयोजन किया गया था। इस साल 25-29 सितंबर को इसके दूसरे संस्करण का आयोजन होने वाला है।

यूपी सरकार में खेल, युवा मामले, एमएसएमई, खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा और कपड़ा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इस व्यापार प्रदर्शनी की तैयारी और कार्य योजना की समीक्षा करने के लिए ‘एक्सपो मार्ट’ का दौरा भी किया।

भाषा प्रेम

प्रेम निहारिका

निहारिका