केंद्रीय वित्तमंत्री गुरुग्राम से 'मेरा बिल-मेरा अधिकार' योजना की शुरुआत करेंगी: दुष्यंत चौटाला |

केंद्रीय वित्तमंत्री गुरुग्राम से ‘मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना की शुरुआत करेंगी: दुष्यंत चौटाला

केंद्रीय वित्तमंत्री गुरुग्राम से 'मेरा बिल-मेरा अधिकार' योजना की शुरुआत करेंगी: दुष्यंत चौटाला

:   Modified Date:  August 30, 2023 / 08:17 PM IST, Published Date : August 30, 2023/8:17 pm IST

चंडीगढ़, 30 अगस्त (भाषा) हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक सितंबर को गुरुग्राम से ‘मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना की शुरुआत करेंगी।

एक सरकारी बयान के अनुसार, जेजेपी नेता ने कहा, वह गुरुग्राम के सेक्टर 15 में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत करेंगी।

चौटाला ने कहा कि इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को सामान खरीदने की रसीद एक पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को ड्रॉ प्रणाली के माध्यम से 30 करोड़ रुपये के कोष से पुरस्कार भी मिलेगा। यह योजना जीएसटी संग्रह के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी क्योंकि इससे अधिक से अधिक लोग जीएसटी बिल जमा करने के लिए प्रेरित होंगे।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना से उपभोक्ताओं में सामान खरीदते समय विक्रेता से बिल मांगने की प्रवृत्ति विकसित होगी।

चौटाला ने कहा, ‘‘जीएसटी देश की कर प्रणाली को सरल बनाने और इंस्पेक्टर राज को खत्म करने को लेकर एक उत्कृष्ट व्यवस्था साबित हुई है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)