यूपीआई लेनदेन सितंबर में तीन फीसदी बढ़कर 6.78 अरब हुए

यूपीआई लेनदेन सितंबर में तीन फीसदी बढ़कर 6.78 अरब हुए

यूपीआई लेनदेन सितंबर में तीन फीसदी बढ़कर 6.78 अरब हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: October 1, 2022 3:39 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) यूपीआई के जरिये डिजिटल भुगतान लेनदेन की संख्या इस साल सितंबर में तीन फीसदी से अधिक बढ़कर 6.78 अरब हो गई। अगस्त में यूपीआई के माध्यम से कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेनदेन हुए थे।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में 6.78 अरब (678 करोड़) लेनदेन हुए और इनका मूल्य 11.16 लाख करोड़ रुपये रहा जो अगस्त में 10.73 लाख करोड़ रुपये था। जुलाई में यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन का मूल्य 10.62 लाख करोड़ रुपये रहा था।

 ⁠

एनसीपीआई ढांचे के अन्य आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि तत्काल हस्तांतरण-आधारित भुगतान प्रणाली आईएमपीएस के जरिये सितंबर में 46.27 करोड़ लेनदेन हुए जबकि अगस्त में आईएमपीएस के जरिये कुल 46.69 करोड़ लेनदेन हुए थे। जुलाई में आईएमपीएस के माध्यम से कुल 46.08 करोड़ लेनदेन हुए थे।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में