अमेरिकी अर्थव्यवस्था दो साल की सबसे तेज रफ्तार पर, जुलाई-सितंबर में 4.3 प्रतिशत वृद्धि

अमेरिकी अर्थव्यवस्था दो साल की सबसे तेज रफ्तार पर, जुलाई-सितंबर में 4.3 प्रतिशत वृद्धि

अमेरिकी अर्थव्यवस्था दो साल की सबसे तेज रफ्तार पर, जुलाई-सितंबर में 4.3 प्रतिशत वृद्धि
Modified Date: December 23, 2025 / 09:45 pm IST
Published Date: December 23, 2025 9:45 pm IST

वाशिंगटन, 23 दिसंबर (एपी) अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी है, जो जो पिछले दो वर्षों में सबसे तेज वृद्धि है। उपभोक्ता खर्च, सरकारी व्यय और निर्यात में मजबूती के चलते यह वृद्धि अनुमान से कहीं अधिक रही।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि अप्रैल-जून तिमाही के 3.8 प्रतिशत से तेज रही।

यह वृद्धि दर विश्लेषकों के अनुमान से तेज रही है। डेटा फर्म फैक्टसेट के सर्वे में इस अवधि के लिए करीब तीन प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया था।

 ⁠

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मुद्रास्फीति अभी भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की वांछनीय सीमा से ऊपर बनी हुई है। फेड रिजर्व का पसंदीदा महंगाई संकेतक निजी उपभोग व्यय सूचकांक सितंबर तिमाही में बढ़कर 2.8 प्रतिशत हो गया, जो जून तिमाही में 2.1 प्रतिशत था।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में करीब 70 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला उपभोक्ता व्यय पिछली तिमाही में बढ़कर 3.5 प्रतिशत पर पहुंच गया। वहीं, सरकार का उपभोग और निवेश 2.2 प्रतिशत बढ़ा, जिसे राज्य और स्थानीय स्तर पर खर्च एवं संघीय रक्षा व्यय से समर्थन मिला।

इसके उलट पिछली तिमाही में निजी व्यवसाय निवेश में 0.3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। हालांकि, यह जून तिमाही में आई 13.8 प्रतिशत की तेज गिरावट की तुलना में काफी कम रही।

आलोच्य अवधि में अमेरिका के निर्यात में 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि आयात 4.7 प्रतिशत घट गया।

रिपोर्ट के अनुसार, अर्थव्यवस्था की बुनियादी मजबूती दर्शाने वाला एक सूचकांक तीन प्रतिशत की दर से बढ़ा जबकि जून तिमाही में यह 2.9 प्रतिशत बढ़ा था।

मुद्रास्फीति के दबाव के बावजूद अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने 2025 के अंत तक लगातार तीन बार ब्याज दरों में कटौती की है जिसके लिए श्रम बाजार में आई कमजोरी एक प्रमुख कारण रही है।

पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में 64,000 नई नौकरियां जुड़ीं जबकि अक्टूबर में रोजगार में 1.05 लाख की गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले महीने बेरोजगारी दर बढ़कर 4.6 प्रतिशत हो गई, जो 2021 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।

एपी प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में