यूएसएल अपने 32 लोकप्रिय ब्रांड 820 करोड़ रुपये में इन्ब्रू को बेचेगी

यूएसएल अपने 32 लोकप्रिय ब्रांड 820 करोड़ रुपये में इन्ब्रू को बेचेगी

  •  
  • Publish Date - May 28, 2022 / 09:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) शराब उत्पादक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) ने अपने 32 लोकप्रिय ब्रांड सिंगापुर स्थित इन्ब्रू बेवरेजिज को 820 करोड़ रुपये में बेचने और फ्रेंचाइजी देने की घोषणा की है।

दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक साझा बयान में इसकी जानकारी दी गई। अपने चुनिंदा लोकप्रिय ब्रांड की बिक्री एवं फ्रेंचाइजी संबंधी इस समझौते पर यूएसएल ने हस्ताक्षर किए हैं।

बयान के मुताबिक हैवर्ड्स, व्हाइट मिसचीफ, ग्रीन लेबल जैसे लोकप्रिय ब्रांड इस सौदे का हिस्सा हैं। हालांकि यूएसएल ने यह साफ किया है कि मैकडॉवल्स और डाइरेक्टर्स स्पेशल जैसे ब्रांड इस सौदे का हिस्सा नहीं हैं और कंपनी के पास ही बने रहेंगे।

बिक्री सौदे के अलावा यूएसएल एवं इन्ब्रू ने बैगपाइपर जैसे 11 अन्य ब्रांड को पांच साल के लिए फ्रेंचाइजी पर देने का करार भी किया है।

यूएसएल ने सितंबर, 2022 के अंत तक यह सौदा पूरा हो जाने की उम्मीद जताई है।

भाषा

प्रेम मानसी

मानसी