वीईसीवी ने विभिन्न क्षेत्रों की जरूरत के लिए छह नए हेवी ड्यूटी ट्रक पेश किए

वीईसीवी ने विभिन्न क्षेत्रों की जरूरत के लिए छह नए हेवी ड्यूटी ट्रक पेश किए

  •  
  • Publish Date - September 20, 2021 / 06:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) वोल्वो ट्रक्स इंडिया ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों मसलन खनन, सड़क निर्माण, ई-कॉमर्स तथा कार्गो परिवहन की जरूरत को पूरा करने के लिए छह हेवी ड्यूटी ट्रक उतारे हैं।

कंपनी की खनन क्षेत्र में पहले ही काफी मजबूत उपस्थिति है। अब कंपनी निर्माण, ढुलाई तथा ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को बढ़ाना चाहती है।

वीई कमर्शियल वेहिकल्स (वीईसीवी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद अग्रवाल ने ऑनलाइन तरीके से इन ट्रकों को पेश किए जाने के मौके पर कहा, ‘‘हमने निर्माण, सिंचाई, कोयला परिवहन, एक्सप्रेस कार्गो आदि अन्य वृद्धि वाले क्षेत्रों पर ध्यान देना शुरू किया है। हम अपने संभावित ग्राहकों को यह भरोसा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं कि यदि वे इन हाई-एंड ट्रकों का इस्तेमाल करेंगे, तो उनकी स्वामित्व की लागत घटेगी।’’ वोल्वो ट्रक्स इंडिया वीईसीवी का प्रभाग है।

अग्रवाल ने इस बात का जिक्र किया कि कंपनी सड़क निर्माण के क्षेत्र में काफी सफल है और वहां से उसे लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वोल्वो ट्रक की लागत एक करोड़ रुपये से अधिक है। इसलिए फिलहाल मात्रा के हिसाब से इनकी बिक्री बहुत अधिक नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्रीमियम ट्रक खंड में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी करीब 85 प्रतिशत है। वोल्वो ट्रक्स ने इन नये ट्रक की श्रृंखला को अपने कर्नाटक स्थित होसकोटे कारखाने से निकाला है।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर