विंजो ने 37.5 करोड़ रुपये के ‘गेम डेवलपर फंड-2’ की घोषणा की

विंजो ने 37.5 करोड़ रुपये के ‘गेम डेवलपर फंड-2’ की घोषणा की

विंजो ने 37.5 करोड़ रुपये के ‘गेम डेवलपर फंड-2’  की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: November 6, 2020 3:42 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) सोशल गेमिंग मंच विंजो ने शुक्रवार को घरेलू गेम डेवलपरों के लिए 37.5 करोड़ रुपये के कोष ‘गेम डेवलपर फंड-2’ की घोषणा की। यह कोष भारतीय गेम डेलपर के तंत्र को मजबूत करने के लिए काम करेगा।

विंजो ने हाल में सिंगापुर स्थित वैश्विक मनोरंजन मंच मेकर्स फंड, न्यूयॉर्क के कोर्टसाइड वेंचर और बेन कैपिटल के स्टीव पैग्लियूका से 133.5 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी थी। इसी के बाद उसने इस ‘गेम डेवलपर फंड-2’ की घोषणा की है।

विंजो गेम्स के सह-संस्थापक पावन नंदा ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें ‘गेम डेवलपर फंड-2’ को पेश करते हुए खुशी हो रही है। इस पहल के माध्यम से हम भारतीय गेमिंग परिवेश को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

 ⁠

कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2019 में करीब 11 करोड़ रपये के कोष- एक की घोषणा की थी। इसके तहत बड़ी और छोटे डेवलपर से 250 आवेदन प्राप्त हुये। अंतत: नौ टीमों में यह पूंजी लगाई गई।

कोविड- 19 महामारी के प्रसार और चीन की ऐप पर रोक लगने के बाद भारतीय गेमिंग क्षेत्र में गतिविधियां तेज हुई है।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में