विनोद कन्नन ने विस्तारा एयरलाइन के सीईओ का पदभार संभाला

विनोद कन्नन ने विस्तारा एयरलाइन के सीईओ का पदभार संभाला

विनोद कन्नन ने विस्तारा एयरलाइन के सीईओ का पदभार संभाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: January 1, 2022 4:03 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) विनोद कन्नन ने विस्तारा एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया है। कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी।

कन्नन ने लेस्ली थंग का स्थान लिया है। वह 16 जुलाई, 2017 से 31 दिसंबर, 2021 तक कंपनी के सीईओ रहे।

कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही दीपक रजावत को पदोन्नत कर विस्तारा का मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) बनाया गया है।

 ⁠

कन्नन जून, 2019 में मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में विस्तारा से जुड़े थे। उन्होंने जनवरी, 2020 में मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी का पदभार संभाला था। कन्नन करीब दो दशक तक सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) में रहे हैं। वह सिंगापुर में एयरलाइन के मुख्यालय में कई शीर्ष पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में