वीरसेंट रिन्यूएबल एनर्जी ट्रस्ट ने जुटाए 2,150 करोड़ रुपये

वीरसेंट रिन्यूएबल एनर्जी ट्रस्ट ने जुटाए 2,150 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 15, 2021 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) केकेआर समर्थित वीरसेंट रिन्यूएबल एनर्जी ट्रस्ट ने विभिन्न वित्तीय साधनों के जरिए 2,150 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वीरसेंट रिन्यूएबल एनर्जी ट्रस्ट (वीआरईटी) ने 3, 5 और 7 साल की समयावधि में अपने पहले निर्गम में 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

वीरसेंट रिन्यूएबल मुख्य रूप से विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) स्तर पर मौजूदा ऋण को पुनर्वित्त करने के साथ ही भविष्य के अधिग्रहण के लिए इस धनराशि का इस्तेमाल करेगी।

इसके अलावा वीआरईटी ने एलएंडटी फाइनेंस के साथ दीर्घावधि वित्तपोषण के लिए अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये का करार किया है।

वीआरईटी ने अपनी नकदी स्थिति को बढ़ाने और क्रेडिट रेटिंग संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए टाटा कैपिटल से 150 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी सुविधा का लाभ भी उठाया है।

वीरसेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के सीईओ संजय ग्रेवाल ने बयान में कहा कि यह अविश्वसनीय उपलब्धि वीआरईटी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हमारी ऋण कोष जुटाने की क्षमताओं को दर्शाती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय