वीएलसीसी हेल्थकेयर ने विदेशी कंपनी को शेयर जारी कर 37 करोड़ रुपये जुटाए

वीएलसीसी हेल्थकेयर ने विदेशी कंपनी को शेयर जारी कर 37 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - October 17, 2021 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) वीएलसीसी हेल्थकेयर लिमिटेड ने एक विदेशी कंपनी को शेयर बेचकर करीब 37 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी जल्द अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने बहामास स्थित जैल होल्डिंग्स लिमिटेड को लगभग 37 करोड़ रुपये में 6,27,804 इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।

सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली घरेलू कंपनी वीएलसीसी इस राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने के अलावा अपने कारोबार के साथ-साथ अपनी अनुषंगी इकाइयों के विस्तार पर करेगी।

कंपनी द्वारा मंत्रालय को दी गई जानकारी के अनुसार उसके शेयरधारकों ने 27 सितंबर को हुई बैठक के दौरान शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी थी।

इससे पहले अगस्त में कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ दस्तावेज जमा किए थे।

इन दस्तावेजों के अनुसार आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 89.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

भाषा जतिन अजय

अजय