वोडाफोन आइडिया ने एंकर निवेशकों से जुटाए करीब 5,400 करोड़ रुपये, एंकर बुक आवंटन किया बंद

वोडाफोन आइडिया ने एंकर निवेशकों से जुटाए करीब 5,400 करोड़ रुपये, एंकर बुक आवंटन किया बंद

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 09:51 AM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 09:51 AM IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) से पहले अपने एंकर बुक आवंटन को बंद करने की घोषणा की है, जिससे प्रमुख वैश्विक तथा घरेलू निवेशकों से करीब 5,400 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि एंकर बुक की सदस्यता लेने वाले प्रमुख निवेशकों में जीक्यूजी पार्टनर्स, यूबीएस, मॉर्गन स्टेनली इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, गोल्डमैन सैक्स और फिडेलिटी शामिल हैं।

वोडाफोन-आइडिया के अनुसार, उसके निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति ने 16 अप्रैल 2024 को एंकर निवेशकों को कंपनी के 4,90,90,90,908 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी थी।

इससे पहले वोडाफोन-आइडिया के निदेशक मंडल ने 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को मंजूरी दी थी।

कंपनी ने गत शुक्रवार को बताया था कि एफपीओ 18 अप्रैल को खुलकर 22 अप्रैल को बंद होगा। इसके लिए मूल्य दायरा 10-11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित की किया गया है।

भाषा निहारिका

निहारिका