वेकफिट इनोवेशन्स की बाजार में धीमी शुरुआत, पहले दिन शेयर एक प्रतिशत गिरकर बंद
वेकफिट इनोवेशन्स की बाजार में धीमी शुरुआत, पहले दिन शेयर एक प्रतिशत गिरकर बंद
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) घरेलू सामान एवं फर्नीचर बनाने वाली कंपनी वेकफिट इनोवेशन्स लिमिटेड के शेयर ने अपने निर्गम मूल्य 195 रुपये के मुकाबले सोमवार को बाजार में धीमी शुरुआत की। कारोबार के पहले दिन शेयर एक प्रतिशत से अधिक गिरकर बंद हुआ।
बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य के मुकाबले 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 194.10 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 9.10 प्रतिशत टूटकर 177.25 रुपये पर आ गया। कारोबार के अंत में शेयर 1.38 प्रतिशत गिरकर 192.30 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर शेयर निर्गम मूल्य 195 रुपये के बराबर ही सूचीबद्ध हुआ और कारोबार के अंत में 1.38 प्रतिशत गिरकर 192.29 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,284.92 करोड़ रुपये रहा।
वेकफिट इनोवेशन्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बुधवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन दोगुने से अधिक अभिदान मिला था।
कंपनी का 1,289 करोड़ रुपये आईपीओ, 377.18 करोड़ रुपये के नए शेयर और करीब 912 करोड़ रुपये के 4,67,54,405 शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 185-195 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



