वारी एनर्जीज को 2.37 अरब डॉलर का ठेका मिला

वारी एनर्जीज को 2.37 अरब डॉलर का ठेका मिला

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) सौर ऊर्जा कंपनी वारी एनर्जीज को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ग्राहकों से 2.37 अरब डॉलर के नए ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वारी एनर्जीज ने एक बयान में कहा कि ये ऑर्डर 540 वाट पीक और 600 वाट पीक के उच्च दक्षता वाले बाइफेशियल (दोनों तरफ से बिजली बनाने वाले पैनल ) सौर पैनल की आपूर्ति के लिए है।

इन पैनलों का उत्पादन एम10 और एम12 सेलों का उपयोग करके वारी के विनिर्माण संयंत्र में किया जाएगा।

वारी एनर्जीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हितेश दोशी ने कहा, ‘‘ये ऑर्डर भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं, इनसे रोजगार के सैकड़ों अवसर पैदा होंगे और दो अरब डॉलर से अधिक विदेशी मुद्रा देश में आएगी।’’

वारी के पास वर्तमान में चार गीगावाट पीवी मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता है और इस साल दिसबंर तक पांच गीगावाट की और क्षमता जोड़ने की योजना है। चार गीगावाट सौर सेल विनिर्माण क्षमता मार्च, 2023 तक शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा रिया मानसी

मानसी