वेलस्पन कॉर्प को अमेरिका में 1,300 करोड़ रुपये की पाइप आपूर्ति का मिला ठेका

वेलस्पन कॉर्प को अमेरिका में 1,300 करोड़ रुपये की पाइप आपूर्ति का मिला ठेका

वेलस्पन कॉर्प को अमेरिका में 1,300 करोड़ रुपये की पाइप आपूर्ति का मिला ठेका
Modified Date: November 4, 2024 / 12:04 pm IST
Published Date: November 4, 2024 12:04 pm IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) घरेलू कंपनी वेलस्पन कॉरपोरेशन लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) को अमेरिका में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजनाओं के वास्ते विशेष पाइप की आपूर्ति के लिए 1,300 करोड़ रुपये के दो नए ठेके मिले हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 में हेलिकल सबमर्ज्ड आर्क वेल्डेड (एचएसएडब्ल्यू) पाइप के ठेके को निष्पादित करना है।

डब्ल्यूसीएल ने कहा, ‘‘ अमेरिका के बाजार के लिए हमारा दृष्टिकोण बेहद सकारात्मक बना हुआ है। हमने कुछ और परियोजनाओं में भी भाग लिया है और एक-दो अतिरिक्त बड़ी परियोजनाओं में भी हमारी स्थिति अनुकूल है। ’’

 ⁠

वेलस्पन वर्ल्ड का हिस्सा वेलस्पन कॉर्प मुख्य रूप से इस्पात व इस्पात उत्पादों के विनिर्माण तथा वितरण के व्यवसाय में लगी हुई है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में