पश्चिम बंगाल सरकार ने ई-निर्यात को बढ़ावा देने के लिए फिक्की, अमेजन से किया करार

पश्चिम बंगाल सरकार ने ई-निर्यात को बढ़ावा देने के लिए फिक्की, अमेजन से किया करार

पश्चिम बंगाल सरकार ने ई-निर्यात को बढ़ावा देने के लिए फिक्की, अमेजन से किया करार
Modified Date: June 9, 2023 / 05:44 pm IST
Published Date: June 9, 2023 5:44 pm IST

कोलकाता, नौ जून (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ऑनलाइन कारोबारी मंचों का उपयोग कर ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देना चाहती है।

पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (डब्ल्यूबीआईडीसी), फिक्की और अमेजन की ओर से यहां बृहस्पतिवार को आयोजित एक ई-निर्यात हाट में राज्य की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शशि पांजा ने कहा कि प्रौद्योगिकी की मदद से ई-कॉमर्स निर्यात से राज्य के निर्यातकों को बेहतरीन मंच मिल सकता है।

बयान के अनुसार यहां आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता समेत राज्य के अन्य जिलों के लगभग 200 संभावित निर्यातक और एमएसएमई प्रतिनिधि शामिल हुए।

 ⁠

अमेजन इंडिया में वैश्विक व्यापार के निदेशक भूपेन वाकणकर ने कहा, “हम राज्य में अधिक से अधिक निर्यातकों के लिए ई-कॉमर्स निर्यात के अवसर तैयार करने के लिए डब्ल्यूबीआईडीसी और फिक्की से गठजोड़ करते हुए बहुत खुश हैं।”

फिक्की पश्चिम बंगाल के चेयरमैन रुद्र चटर्जी ने कहा, “फिक्की ई-कॉमर्स हाट के लिए डब्ल्यूबीआईडीसी और अमेजन से गठजोड़ करते हुए उत्साहित है।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में