विप्रो हाइड्रोलिक्स कनाडा की मेलहॉट इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करेगी

विप्रो हाइड्रोलिक्स कनाडा की मेलहॉट इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करेगी

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 04:41 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 04:41 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) घरेलू कंपनी विप्रो हाइड्रोलिक्स ने कनाडा स्थित मेलहॉट इंडस्ट्रीज की परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

विप्रो हाइड्रोलिक्स, विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग का हाइड्रोलिक्स कारोबार है।

विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग ने एक बयान में कहा, ‘‘ विप्रो हाइड्रोलिक्स ने मेलहॉट इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के लिए एक निर्णायक समझौता किया है… यह नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।’’

कंपनी ने हालांकि नियोजित सौदे से संबंधित कोई वित्तीय विवरण की जानकारी नहीं दी।

विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (डब्ल्यूआईएन) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं विप्रो एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक प्रतीक कुमार ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो नई प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करके तथा हमारी वैश्विक पहुंच का विस्तार करके हमारी बाजार स्थिति को और मजबूत करेगा। यह रणनीतिक कदम हमारी क्षमताओं का पूरक होगा और उत्तरी अमेरिकी बाजार में हमारी नेतृत्व स्थिति को मजबूत करेगा।’’

विप्रो हाइड्रोलिक्स के अध्यक्ष सीताराम गणेशन ने कहा, ‘‘ इस अधिग्रहण के साथ हम कनाडा, अमेरिका और मैक्सिको में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेंगे…।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण