सिग्नेचर ग्लोबल ने आवासीय परियोजना के लिए गुरुग्राम में 14.65 एकड़ जमीन खरीदी

सिग्नेचर ग्लोबल ने आवासीय परियोजना के लिए गुरुग्राम में 14.65 एकड़ जमीन खरीदी

  •  
  • Publish Date - May 20, 2024 / 02:56 PM IST,
    Updated On - May 20, 2024 / 02:56 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए गुरुग्राम में लगभग 350 करोड़ रुपये में 14.65 एकड़ जमीन खरीदी है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 37डी में 14.65 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने हालांकि इस सौदे के मूल्य और विक्रेता के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि सौदे की कीमत करीब 350 करोड़ रुपये हो सकती है।

सिग्नेचर ग्लोबल ने 27 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली एक आवासीय परियोजना विकसित करने की योजना बनाई है।

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे लक्जरी घरों के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यहां हाल के वर्षों में कई उच्चस्तरीय आवासीय परियोजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस क्षेत्र में आवास की मांग मजबूत बनी रहेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय