वाशिंगटन, 10 जून (एपी) विश्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार युद्ध से इस साल अमेरिका और दुनिया भर की आर्थिक वृद्धि में कमी आने की आशंका है।
विश्व बैंक ने ट्रंप का नाम लिए बिना ‘व्यापार बाधाओं में पर्याप्त वृद्धि’ का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2025 में पिछले साल के मुकाबले आधी तेजी से यानी 1.4 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 2024 में 2.8 प्रतिशत बढ़ी थी।
विश्व बैंक ने इससे पहले जनवरी में कहा था कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है।
बैंक ने इस साल वैश्विक वृद्धि के अपने पूर्वानुमान में 0.4 प्रतिशत की कटौती भी की। अब उसे उम्मीद है कि 2025 में विश्व अर्थव्यवस्था सिर्फ़ 2.3 प्रतिशत बढ़ेगी, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 2.8 प्रतिशत था।
विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री इंदरमीत गिल ने लिखा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था आज एक बार फिर उथल-पुथल में है और हालात में तेजी से सुधार नहीं हुआ तो जीवन स्तर को बहुत नुकसान हो सकता है।
एपी पाण्डेय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)