यस बैंक के बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

यस बैंक के बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 03:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) यस बैंक को रिण प्रतिभूतियों के जरिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बृहस्पतिवार को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी।

यस बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 10 जून, 2021 को हुई बैठक में रिण प्रतिभूतियां जारी कर भारतीय/विदेशी मुद्रा में 10,000 करोड़ रुपए तक की धनराशि जुटाने की योजना पर विचार किया और उस पर शेयरधारकों की सहमति लेने की मंजूरी दे दी।

बैंक ने कहा कि जारी की जाने वाली रिण प्रतिभूतियों में गैर परिवर्तनीय डिबेंचर, बांड, मध्यमकालीन नोट (एमटीएन) सहित अन्य शामिल होंगे।

बीएसई में यस बैंक का शेयर 3.03 प्रतिशत बढ़कर 14.64 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा प्रणव महाबीर

महाबीर