गैर-तकनीकी विषयों में पढ़े युवा भी ले सकेंगे राष्ट्रीय प्रशिक्षुता योजना का लाभ: प्रस्ताव

गैर-तकनीकी विषयों में पढ़े युवा भी ले सकेंगे राष्ट्रीय प्रशिक्षुता योजना का लाभ: प्रस्ताव

गैर-तकनीकी विषयों में पढ़े युवा भी ले सकेंगे राष्ट्रीय प्रशिक्षुता योजना का लाभ: प्रस्ताव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: April 7, 2021 10:18 am IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) सरकार ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनटीएस) में संशोधन करने का प्रस्ताव किया है जिसके बाद डिग्री प्रशिक्षुता योजना में गैर तकनीकी विषयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया जा सकेगा ।

कौशल विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘ उच्चतर शिक्षा विभाग ने वर्ष 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिये राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना में संशोधन करने का प्रस्ताव किया है । ’’

उन्होंने बताया कि संशोधित योजना के तहत स्नातक, तकनीशियन और डिग्री प्रशिक्षुओं के शिक्षा प्रशिक्षण को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है । इसके तहत डिग्री प्रशिक्षुता में गैर तकनीकी विषयों (बीए/ बी कॉम/ बीएससी) आदि में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को भी एनटीएस योजना के तहत शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है ।

 ⁠

स्नातकों, तकनीशियनों और डिग्री प्रशिक्षुओं के लिये वर्ष 2021-22 से 2025-26 की अवधि के दौरान मानदेय राशि (स्टाइपेंड) की प्रतिपूर्ति के लिये अनुमानित लागत 3000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया जा सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि युवाओं के लिये प्रशिक्षुता के अवसरों में और वृद्धि करने की दृष्टि से प्रशिक्षुता अधिनियम 1961 में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है । संशोधन के मसौदे पर संबंधि पक्षों के साथ विचार विमर्श चल रहा है ।

भाषा दीपक मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में