वायदा बाजार में जस्ता 2.65 रुपये प्रति किलो मजबूत
वायदा बाजार में जस्ता 2.65 रुपये प्रति किलो मजबूत
नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) हाजिर बाजार में मांग में तेजी के साथ जस्ते की कीमत वायदा बाजार में बुधवार को 2.65 रुपये बढ़कर 214.70 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी में जस्ता अनुबंध का भाव 2.65 रुपये यानी 1.25 प्रतिशत बढ़कर 214.70 रुपये प्रति किलो रहा। इसमें 1,994 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विशेषज्ञों के अनुसार, उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी के साथ सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से जस्ते के वायदा भाव में तेजी आई।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



