पैन धोखाधड़ी: 40 करोड़ रुपये के लेनदेन पर मप्र के छात्र को आयकर का नोटिस

पैन धोखाधड़ी: 40 करोड़ रुपये के लेनदेन पर मप्र के छात्र को आयकर का नोटिस

  •  
  • Publish Date - March 31, 2024 / 01:15 AM IST,
    Updated On - March 31, 2024 / 01:15 AM IST

ग्वालियर,30 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक छात्र ने उसके ‘पैन कार्ड’ का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी से बनाई गई एक कंपनी के जरिए किए गए 40 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन पर आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद उसने पुलिस से संपर्क किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र प्रमोद दंडोतिया के ‘पैन’ के विवरण का उपयोग करके अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बनाई गई कंपनी ने माल और सेवा कर (जीएसटी) का भी भुगतान नहीं किया।

पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

भाषा शोभना सुभाष

शोभना