kathavachak devkinandan
Devkinandan Statement: जबलपुर। प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक बार फिर हिंदुओं को पांच-पांच बच्चे पैदा करने की नसीहत दे डाली है। IBC24 से बातचीत में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जो सनातन को खतरा समझेगा उसका वजूद मिट जाएगा। जब तक हिन्दू बहुसंख्यक हैं मानवता तभी तक सुरक्षित है। हिंदुओं को 5-5 बच्चे पैदा करने की सलाह को जायज़ बताते हुए देवकीनंदन ने कहा कि 5 बच्चे होंगे तो कमाने के लिए 10 हाथ होंगे।
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मंहगाई सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं है। जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं आता तब तक हिंदू समान रूप से आबादी बढ़ाएं। राममंदिर पर 2024 के वोट पड़ रहे। राहुल, अखिलेश कृष्ण मंदिर बनाएं तो 2029 में उन्हें वोट मिलेंगे।
देवकीनंदन ठाकुर जबलपुर के पाटन में भागवत कथा करने के लिए जबलपुर आए हुए हैं। बीते गुरुवार यानि 16 मई को भी कथावाचकन ने दलील दी कि जब तक हिंदू बहुसंख्यक है तभी तक सुरक्षित है। उन्होने कहा कि अगर अल्पसंख्यक हिंदुओं के हाल देखने हों तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को देखा जा सकता है। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वो भी जनसंख्या नियंत्रण के पक्षधर हैं, लेकिन जब तक ये कानून नहीं आता तब तक हिंदुओं को पांच-पांच बच्चे पैदा करने चाहिए।