Devkinandan Statement: जब तक देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून न आए तब तक पैदा करें पांच-पांच बच्चे, देवकीनंदन ने हिंदुओं को दी सलाह

Devkinandan Statement: जब तक देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून न आए तब तक पैदा करें पांच-पांच बच्चे, देवकीनंदन ने हिंदुओं को दी सलाह

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 07:24 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 07:26 PM IST

Devkinandan Statement: जबलपुर। प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक बार फिर हिंदुओं को पांच-पांच बच्चे पैदा करने की नसीहत दे डाली है। IBC24 से बातचीत में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जो सनातन को खतरा समझेगा उसका वजूद मिट जाएगा। जब तक हिन्दू बहुसंख्यक हैं मानवता तभी तक सुरक्षित है। हिंदुओं को 5-5 बच्चे पैदा करने की सलाह को जायज़ बताते हुए देवकीनंदन ने कहा कि 5 बच्चे होंगे तो कमाने के लिए 10 हाथ होंगे।

Read more: PM Modi first 125 days plan: चुनाव जीतने के बाद पहले 125 दिनों में ये काम करेंगे पीएम मोदी, खुशी से झूम उठेंगे देश के युवा

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मंहगाई सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं है। जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं आता तब तक हिंदू समान रूप से आबादी बढ़ाएं। राममंदिर पर 2024 के वोट पड़ रहे। राहुल, अखिलेश कृष्ण मंदिर बनाएं तो 2029 में उन्हें वोट मिलेंगे।

Read more: Ration Card Gramin List 2024: राशन कार्ड धारकों की नई सूची जारी, सिर्फ इन्हें मिलेगा फ्री राशन 

देवकीनंदन ठाकुर जबलपुर के पाटन में भागवत कथा करने के लिए जबलपुर आए हुए हैं। बीते गुरुवार यानि 16 मई को भी कथावाचकन ने दलील दी कि जब तक हिंदू बहुसंख्यक है तभी तक सुरक्षित है। उन्होने कहा कि अगर अल्पसंख्यक हिंदुओं के हाल देखने हों तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को देखा जा सकता है। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वो भी जनसंख्या नियंत्रण के पक्षधर हैं, लेकिन जब तक ये कानून नहीं आता तब तक हिंदुओं को पांच-पांच बच्चे पैदा करने चाहिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो