नए एफडीआई नियमों का असर, फ्लिपकार्ट को बेच सकती है वॉलमार्ट

नए एफडीआई नियमों का असर, फ्लिपकार्ट को बेच सकती है वॉलमार्ट

  •  
  • Publish Date - February 6, 2019 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नई दिल्ली। एक फरवरी से एफडीआई के नए नियम लागू होने से विदेशी कंपनियों को कारोबार करने में मुश्किलें आ रही हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी कंपनियों की बिक्री पर असर होगा।

पढ़ें-कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए में दो फीसदी का इजाफा, मार्च से मिलेगा फायदा

मॉर्गन स्टैनली ने आशंका जताई है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो जल्द ही वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट से नाता तोड़ अपना कारोबार भारत में बंद कर देगा। कंपनी फ्लिपकार्ट को किसी दूसरे के हाथ में बेचकर भारतीय बाजार से बाहर निकल जाएगी। जैसा कि साल 2017 में अमजेन कंपनी ने चीन में अपना कारोबर बंद दिया था।

पढ़ें-राशन की दुकानों पर चने की दाल भी मिलेगी, 27 रू 

वहीं फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता का कहना है कि नई FDI पॉलिसी को लागू करने में सरकार ने जल्दबाजी दिखाई, जिससे हमें निराशा हुई है। लेकिन हम नए नियमों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्योंकि नए नियम के तहत इन कंपनियों को अपने तमाम प्रोडक्ट्स ऑनलाइन मार्केट से हटाने पड़े हैं, जिससे ग्राहकों की संख्या कम हुई है।