शिक्षक अभ्यर्थियों को नए साल का तोहफा, देशभर में भरे जाएंगे केंद्रीय विश्वविद्यालयों के खाली पद, प्रक्रिया शुरू

New Year's gift to teacher candidates, vacant posts of central universities will be filled across the country, process starts

शिक्षक अभ्यर्थियों को नए साल का तोहफा, देशभर में भरे जाएंगे केंद्रीय विश्वविद्यालयों के खाली पद, प्रक्रिया शुरू

posts of central universities

Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: December 31, 2021 2:50 pm IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश के हजारों बेरोजगारों को नए साल का तोहफा देने जा रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने साल 2022 में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में खाली पर शिक्षकों के पदों को भरने का लक्ष्य रखा है। इस समय देशभर में करीब 50 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं जिनमें शिक्षकों के छह हजार से ज्यादा पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

अप्रैल में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र 2022 से पहले खाली पदों को भरने के लिए ज्यादातर विश्वविद्यालय तेजी से काम कर रहे हैं। मंत्रालय के सूत्रों की माने तो केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को भरने की पूरी प्रक्रिया के लिए शिक्षा मंत्रालय के तहत एक विशेष टीम निगरानी कर रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार : एनआईए

सूत्रों ने बताया, ‘शिक्षा मंत्रालय ने सभी केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में आरक्षण श्रेणी के बैकलाग रिक्त पदों को सितंबर 2022 तक हर कीमत पर भरने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के निर्देश के बाद बड़े पैमाने पर रिक्त पदों को भरने का अभियान शुरू हो गया है। सूत्रों ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने इन पदों को 30 नवंबर तक भरने के निर्देश दिए थे, इसमें देरी हुई क्योंकि पदों को भरने की प्रक्रिया, थोड़ा समय लगता है। अब इसे तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Indore Corona Update: तेजी से बढ़ रहा कोरोना | 24 घंटे में 43 मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 237

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लंबे समय से शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं, जो कि एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। राजनीतिक दल इसे लेकर सरकार पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे। इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रिक्त पदों को भरने के लिए मिशन मोड में अभियान छेड़ने की जानाकारी दी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com