Raipur News: सनातन की राह पर फिर लौटा परिवार! राजधानी में ईसाई बन चुके इतने लोगों ने की घर वापसी, इस वजह से छोड़ा था हिंदू धर्म
सनातन की राह पर चलने को राजी हुआ परिवार! 22 members of the Prajapati family of Kandul renounced Christianity and returned home
रायपुरः Raipur News: एक ओर जहां छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण चरम पर हैं तो दूसरी ओर धर्मांतरित लोगों के अपने मूल धर्म में वापसी का सिलसिला भी चल रहा है। इस बीच अब राजधानी रायपुर से सटे कांदुल गांव में प्रजापति परिवार के 22 लोगों ने घर वापसी की है। सोमवार को गांव में आयोजित कार्यक्रम में परिवार ने पूजा-पाठ और सत्यनारायण की कथा के साथ पुनः हिंदू रीति-रिवाजों के पालन की प्रतिज्ञा की।
Raipur News: बता दें कि कांदुल गांव के इस प्रजाापति परिवार ने लगभग 25 वर्ष पहले मां की तबीयत खराब होने पर ईसाई धर्म अपनाया था। परिवार के सदस्यों का कहना है कि लंबे समय से वे अपने पारंपरिक आस्थागत जीवन में लौटने की इच्छा रखते थे। अब आखिरकार उन्होंने वापस हिंदू धर्म अपना लिया है।

Facebook



