Bhanupratappur Naxal Surrender: माओवादी संगठन को फिर बड़ा झटका, एक साथ 25 माओवादियों ने किया सरेंडर, तीन बड़े माओवादी भी शामिल
Bhanupratappur Naxal Surrender: माओवादी संगठन को फिर बड़ा झटका, एक साथ 25 माओवादियों ने किया सरेंडर, तीन बड़े माओवादी भी शामिल
Bhanupratappur Naxal Surrender | Photo Credit: IBC24
- बस्तर के कोयलीबेड़ा में 25 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- 3 बड़े इनामी नक्सली भी शामिल – ₹50 लाख तक के इनाम वाले
- पुलिस की सतत कार्रवाई और विकास योजनाओं का दिखा असर
भानुप्रतापपुर: Bhanupratappur Naxal Surrender छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में नक्सली संगठन को लगातार झटका लग रहा है। लगातार नक्सली आत्मसर्मण कर विकास की राह पर लौट रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर माओवादी संगठन को एक बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है यहां तीन बड़े नक्सली समेत करीब 25 माओवादियों ने हथियार छोड़ने का फैसला लिया है।
Bhanupratappur Naxal Surrender मिली जानकारी के अनुसार, मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां एक साथ करीब 25 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि इसमें तीन बड़े नक्सली भी शामिल है।
सरेंडर नक्सलियों में राजू सलाम मर्दा पर 30 लाख रुपए का इनाम घोषित था।वहीं प्रसाद ताड़ामी 16 लाख इनामी माओवादी था। इसके अलावा सतीश उर्फ कोपा पर 50 लाख का इनाम था। सभी ने आज पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।

Facebook



