Janjgir Champa News: बड़ा हादसा, डबरी में नहाने गए थे एक ही परिवार के 4 बच्चे, डूबने से चारों की मौत, गांव मे मातम का माहौल
Janjgir Champa News: बड़ा हादसा, डबरी में नहाने गए थे एक ही परिवार के 4 बच्चे, डूबने से चारों की मौत, गांव मे मातम का माहौल
Janjgir Champa News | Photo Credit: IBC24
- भैंसतरा गांव में डबरी में डूबे चार मासूम
- एक ही परिवार के सदस्य
- तैरना नहीं आता था बच्चों को
जांजगीर: Janjgir Champa News जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डबरी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गई है।
Janjgir Champa News मिली जानकारी के अनुसार, घटना बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव की है। दरअसल, यहां एक परिवार के चार बच्चे डबरी (छोटा तालाब) में नहाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान चारों पानी में उतरे और देखते ही देखते वो पानी में समा गए।
बताया जा रहा है कि किसी को तैरने नहीं आता था। जैसे ही इस बात की जानकारी गांव वालों को लगी, तुरंत इसके परिजनों को सूचना दी गई। गांव वालों ने जब बच्चे को निकाले तो सभी की मृत्यु हो चुकी थी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



