जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फूटा कोरोना बम, डीईओ समेत 8 कर्मचारी मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फूटा कोरोना बम, डीईओ समेत 8 कर्मचारी मिले संक्रमित : 8 employees found corona infected of DEO office Kanker

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फूटा कोरोना बम, डीईओ समेत 8 कर्मचारी मिले संक्रमित, मचा हड़कंप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: January 21, 2022 9:59 pm IST

कांकेरः DEO office Kanker  : जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कोरोना बम फूटा है। जिला शिक्षा अधिकारी समेत कार्यालय के 8 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिले है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

Read more : मध्यप्रदेश में आज मिले 9630 नए कोरोना मरीज, 4 संक्रमितों ने तोड़ा दम, एक्टिव मरीजों की संख्या 55 हजार के पार 

DEO office Kanker  बता दें कि शुक्रवार को जिले में 169 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में 5029 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 6001 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 8 मरीजों की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदेश में पॉजिटिव दर 10.67 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 30,756 हो गई है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।