छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सीएएफ जवान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सीएएफ जवान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सीएएफ जवान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी
Modified Date: February 18, 2024 / 12:48 pm IST
Published Date: February 18, 2024 12:48 pm IST

बीजापुर, 18 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के एक ग्रामीण बाजार में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुटरू थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह करीब साढ़े नौ बजे नक्सलियों ने एक बाजार में सुरक्षा के लिए तैनात की गयी सीएएफ की एक टीम पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया, ”नक्सलियों के एक छोटे समूह ने सीएएफ टीम का नेतृत्व कर रहे कंपनी कमांडर तिजाऊ राम भुआर्य पर हमला किया।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने भुआर्य पर कुल्हाड़ी से काटकर उनकी हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गये।

अधिकारी ने बताया कि भुआर्य सीएएफ की चौथी बटालियन में तैनात थे।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में