Reported By: Jitendra Thawait
,Rapper Rich Homie Quan passed away
बिलासपुरः ACB took big action against corruption in Cg छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर दबिश दी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में म टीम ने यह कार्रवाई की है। इसके अलावा उनके कवर्धा स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई की है।
ACB took big action against corruption in Cg मिली जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित निवास में दबिश दी है। इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी अधिकारी पहुंचे हुए हैं। 10 से 15 सदस्यीय टीम इस कार्रवाई में शामिल है। रिकॉर्ड, दस्तावेजों व संपत्ति की जानकारी ले रहे हैं।