सरकारी नियंत्रण से मुक्त होंगे मंदिर! हिंदू संगठनों के आक्रोश के बाद मंत्री केदार कश्यप ने दिया ये आश्वासन

इन संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी राजभवन चौक के सामने एक घंटे तक बैठ गए। जिसके बाद इन लोगों की बात सुनने कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप पहुंचे। इस दौरान केदार कश्यप जमीन पर बैठककर लोगों के साथ हनुमान चालीसा पाठ करते दिखे।

सरकारी नियंत्रण से मुक्त होंगे मंदिर! हिंदू संगठनों के आक्रोश के बाद मंत्री केदार कश्यप ने दिया ये आश्वासन
Modified Date: October 1, 2024 / 06:30 pm IST
Published Date: October 1, 2024 6:30 pm IST

रायपुर: Temples will be free from government control in chhattisgarh ! तिरुपति बालाजी मंदिर में हुए प्रसाद विवाद के बाद से ही मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग को लेकर हिंदु संगठनों ने मु​हिम शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर में विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों ने आक्रोश रैली का आयोजन किया।

इन संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी राजभवन चौक के सामने एक घंटे तक बैठ गए। जिसके बाद इन लोगों की बात सुनने कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप पहुंचे। इस दौरान केदार कश्यप जमीन पर बैठककर लोगों के साथ हनुमान चालीसा पाठ करते दिखे।

इन संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारा आंदोलन तिरुपति बालाजी मंदिर से शुरू हुआ है। लेकिन यह सिर्फ एक मंदिर का मुद्दा नहीं है। यह पूरे देश के लिए हिंदू मंदिरों की पवित्रता और उनकी संपत्ति के सही उपयोग की मांग है। जब तक हमारे मंदिर हमें नहीं सौंपे दिए जाते तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

 ⁠

read more:  Shardiya Navratri ke Upay: नवरात्रि में इस खास उपाय से दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी, प्रसन्न हो जाएंगी मां दुर्गा 

मंत्री केदार कश्यप ने दिया आश्वासन

वहीं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे मंत्री केदार कश्यप ने कहा मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि आने वाले समय में जो ज्ञापन हिंदू संगठनों के द्वारा सौंपा गया है। उस पर उचित कार्रवाई कर आगे बढ़ेंगे।

बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के मामले में पूरे देश में हलचल पैदा कर दी है। जिसके बाद से हिंदू संगठन पूरे देश से मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग पर आगे बढ़ रहा है। यह आंदोलन लगातार बड़ा रूप लेते जा रहा है, देखना होगा कि हिंदु संगठनों की यह मुहिम कितना रंग ला पाती है।

read more:  सिख नेता ने पंजाब को ‘मुक्त निवेश क्षेत्र’ बनाने, आनंदपुर साहिब में सैन्य अकादमी की मांग की

read more:  शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 33 अंक और फिसला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com