आरक्षण पर आर-पार! राजभवन पर सीधा वार, लखमा के बयान पर भाजपा का पलटवार

Reservation in Chhattisgarh : कांग्रेस इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है तो बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस दबाव की राजनीति कर रही..इसी बीच कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने राजभवन पर सीधा वार किया।

आरक्षण पर आर-पार! राजभवन पर सीधा वार, लखमा के बयान पर भाजपा का पलटवार

Across the reservation! Direct attack on Raj Bhavan, BJP retaliates on Lakhma's statement

Modified Date: December 17, 2022 / 11:55 pm IST
Published Date: December 17, 2022 11:55 pm IST

BJP retaliates on Lakhma’s statement: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा थमता नहीं दिख रहा.. उपचुनाव के पहले आनन-फानन में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर विधेयक तो पास करा लिया गया लेकिन अब फाइल राजभवन में अटकी हुई है..कांग्रेस इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है तो बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस दबाव की राजनीति कर रही..इसी बीच कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने राजभवन पर सीधा वार किया।

read more:  आयुष्मान भारत एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की प्रोत्साहन राशि के मामले में शिकायत, जांच समिति गठित

आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के दस्तखत नहीं होने के कारण राजभवन और सरकार के बीच टकराव गहराता जा रहा है..लगातार बढ़ते विवाद के बीच सत्ताधारी कांग्रेस ने अब राजभवन पर सीधा वार कर किया है.. कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मैं राज्यपाल के पद का सम्मान करता हूं लेकिन कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. साथ ही आरोप लगाया कि RSS राज्यपाल को गुमराह कर रही है. इसलिए राज्यपाल से आग्रह है कि बिल वापस करें या पास करें..नहीं तो अब लंबी लड़ाई होगी..

 ⁠

BJP retaliates on Lakhma’s statement

आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर कवासी लखमा के बयान को बीजेपी ने संविधान का उल्लंघन बताया.और कहा कि कांग्रेस दबाव की राजनीति कर रही है.. राज्यपाल संविधान के अनुसार काम करती है….और उन्हे कोई बाध्य नहीं कर सकता ।

बहरहाल 2 दिसंबर को विधानसभा के विशेष सत्र से पास हुआ आरक्षण संशोधन विधेयक अधर में लटका है.सत्तापक्ष इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है और राज्यपाल पर बीजेपी का दबाव होने का आरोप भी लगा रही है. कुल मिलाकर आरक्षण पर आर-पार की लड़ाई जारी है..और टकराव के बीच आम जनता इस बात का इंतजार कर रही है कि आखिर फैसले पर मुहर कब लगेगी ?

read more: इमारत में लगी भीषण आग, 10 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलसे

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com