Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
Mukesh Chandrakar Murder Case | Photo Credit: IBC24
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई
- आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
- राजस्व और नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई
बीजापुर: Mukesh Chandrakar Murder Case बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के घर पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है।
Mukesh Chandrakar Murder Case जानकारी के अनुसार, चट्टान पारा इलाके के बाड़े में बने अवैध निर्माण पर राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात थे।
बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। प्रॉपर्टी में 14 कमरे और एक बैडमिंटन कोर्ट है, जिसकी तलाशी के दौरान टैंक पर हाल ही में बिछाए गए कंक्रीट के कवर के अंदर से मुकेश का शव बरामद हुआ।

Facebook



