Second Hand Phone check : कहीं सेकंड हैंड फ़ोन बता कर चोरी का फ़ोन तो नहीं थमा रहे हैं? लेने से पहले इन आसान तरीकों से करें पता..
Are you giving a stolen phone by telling it to be a second hand phone? Find out with these easy ways before buying..
Second hand phone check
Second Hand Phone check : आज के युग में मोबाइल का दाम आसमान छू रहा है। सेकंड हैंड मोबाइल उनके लिए अच्छा है जो महंगे हैंड मोबाइल नहीं खरीद सकते। सेकेंड हैंड मोबाइल मिल तो सस्ते में जाते हैं, लेकिन बिना चेक किए खरीदे तो बड़ा रिस्की भी हो सकता है। मार्केट में बहुत से चोरी किये सेकंड हैंड फोन भी बेचे जा रहे हैं, इसलिए सेकंड हैंड मोबाइल लेते वक़्त सतर्क रहने बहुत ज़रूरी है..।
Second Hand Phone check
फ़ोन चोरी का तो नहीं, इस तरह लगा सकते हैं पता
मोबाइल आजकल सभी लोगों की जिंदगी का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। मोबाइल के बिना ज़िन्दगी इमेजिन करना भी मुश्किल है। कई बार कुछ मोबाइल फोन मंहगे होते हैं, तो लोग नया मोबाइल खरीदने बजाए सेकेंड हैंड फोन लेना पसंद करते हैं। यह कम दाम में सेम फीचर के साथ मिल जाता है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, शोरूम या किसी जानकार के जरिए यह फोन आसानी से खरीदे जा सकते हैं। लेकिन, यहां सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि हर सेकेंड हैंड फोन सुरक्षित नहीं होता। कई बार लोग ऐसे मोबाइल खरीद लेते हैं जो असली मालिक की जानकारी के बिना बेचे गए होते हैं। ऐसे हालात में खरीदने वाले को बाद में परेशानी उठानी पड़ सकती है। यदि खरीद लेने के बाद पता चलता है कि सेकंड हैंड मोबाइल चोरी का है, तो सीधा जेल भी हो सकती है सवाल यह है कि कैसे पता लगाया जाए कि फोन सही है या चोरी का? तो चलिए आपको बताते हैं की इन तरीकों के ज़रिये किस तरह से आप अपने आप को चोरी का फोन खरीदने से रोक सकते है
Second Hand Phone check
जानिये क्या है सबसे आसान तरीका?
आप जो सेकंड हैंड मोबाइल खरीद रहे हैं वह चोरी का है या फिर नहीं उसकी पहचान के लिए IMEI नंबर से कर सकते हैं। यह एक यूनिक कोड है जो हर फोन में होता है और चोरी या गुम होने की शिकायत में पुलिस सबसे पहले इसी का इस्तेमाल करती है। जब भी आप सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदें तो सबसे पहले उसका IMEI नंबर चेक करें। यह नंबर फोन की बॉक्स पैकिंग, बिल और फोन की सेटिंग्स में भी मिलता है। आप चाहें तो *#06# डायल करके भी IMEI देख सकते हैं और फिर इसे CEIR (Central Equipment Identity Register) वेबसाइट या KYM (Know Your Mobile) सर्विस के माध्यम से वेरिफाई करें। आप IMEI को सीधे CEIR पोर्टल पर डाल सकते हैं या “KYM” लिखकर 14422 पर SMS भेज सकते हैं। अगर फोन ब्लैकलिस्टेड है, तो आपको पता चल जाएगा।
किसी जानने वाले या भरोसेमंद व्यक्ति से ही सेकंड-हैंड फोन खरीदें, क्योंकि इससे चोरी के फोन खरीदने की संभावना कम हो जाती है।
Second Hand Phone check
बिल और वारंटी भी जरूर चेक करें
सेकंड हैंड फोन खरीदते समय उसका असली बिल और बॉक्स जरूर लें, इससे आपके पास खरीददारी के प्रूफ होंगे। सेकेंड हैंड मोबाइल लेते समय सिर्फ IMEI नंबर चेक करना ही काफी नहीं होता। आप किसी से भी सेकंड हैंड फोन लें तो हमेशा उसका ओरिजिनल बिल जरूर लें जिसमें उसने कहां से फोन खरीदा है इस बारे में पूरी जानकारी हो अगर ऑफलाइन किसी दुकान से खरीदा है तो उसमें विक्रेता की सील और साइन जरूरी है। इसके अलावा वारंटी कार्ड भी काफी मददगार साबित होता है उसे हमेशा संभल कर रखें।
Second Hand Phone check
अगर वारंटी बची है तो आपको सर्विस सेंटर में भी सपोर्ट मिल जाएगा। इसके साथ ही फोन की फिजिकल कंडीशन को ध्यान से देखें कैमरा, स्क्रीन, बॉडी और चार्जिंग पोर्ट अच्छे हैं या नहीं, क्यूंकि कई बार चोरी के फोन में डुप्लीकेट पार्ट्स भी लगाए जाते हैं। अगर ऐसा कुछ नजर आता है तो समझ लीजिए फोन चोरी का है इसलिए यदि सेकंड हैंड फ़ोन भी लें तो चेक ज़रूर करें, ताकि मोबाइल लेने की ख़ुशी फीकी न पड़े…।
———-
Read more : यहाँ पढ़ें

Facebook



