MP News: कोरोना के बाद अब भारत के इस गांव में फैल रही ये जानलेवा बीमारी! लिवर, किडनी और फेफड़ों को करती है संक्रमित, कई लोगों में हुई पुष्टि

कोरोना के बाद अब भारत के इस गांव में फैल रही ये जानलेवा बीमारी! After Corona, now this deadly disease is spreading in this village of India

MP News: कोरोना के बाद अब भारत के इस गांव में फैल रही ये जानलेवा बीमारी! लिवर, किडनी और फेफड़ों को करती है संक्रमित, कई लोगों में हुई पुष्टि

MP News. Image Source- IBC24

Modified Date: August 8, 2025 / 12:24 am IST
Published Date: August 7, 2025 10:08 pm IST

शुभम मालवीय, मंदसौर: MP News: कोरोना महामारी के बाद राजस्थान से सटे मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले मंदसौर में एक और खतरनाक बीमारी फैसल रही है। ग्राम मुल्तानपुरा में कई लोगों में जीबीएस वायरस की पुष्टि हुई है। अचानक इस बीमारी के तेजी से फैलने के कारण लोगों में भय का वातावरण है। 8000 लोगों की आबादी वाले इस छोटे से गांव में कई लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस बीमारी में मरीज को सर्दी, जुकाम और बुखार के बाद पैरों में सुन्नपन होने के लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि अब प्रशासन ने रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के पूरे अमले को मैदान में उतार दिया है।

Read More : Raipur Crime News: रायपुर में बीच सड़क पति ने पत्नी को दौड़ाकर मारा चाकू, चाकू फेंककर फरार हुआ 

MP News: मिली जानकारी के अनुसार सर्वे के दौरान कई लोगों में इसके लक्षण सामने आए हैं। वहीं 7 लोगों में गंभीर लक्षण हैं, जिन्हें मंदसौर, अहमदाबाद और इंदौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी की चपेट में आए मरीज का पूरा शरीर धीरे-धीरे सुन्न हो जाता है और लकवा का शिकार हो जाता है। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो जाती है। इसके बाद यह बीमारी घुटनों और जांघों से होती हुई पेट में मौजूद लिवर, किडनी और फेफड़ों को संक्रमित कर देती है। जिसके चलते मरीज को लकवा हो जाता है। जिला चिकित्सालय की टीम के परीक्षण प्रभारी डॉ. शुभम सिलावट ने बताया कि सर्वे के दौरान सात लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई है, जिनका इलाज चल रहा है। कई लोगों में इसके प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस रोग के संक्रमित मरीज को तत्काल इलाज लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर पर इस बीमारी का इलाज लेने से मरीज जल्द स्वस्थ हो सकता है, लेकिन कमर के बाद पेट और फेफड़ों तक पहुंचने में इस बीमारी को कवर करने में काफी मुश्किल होती है।

 ⁠

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में पीएम जनमन योजना के तहत 100 पुलों का होगा निर्माण, मिली 375 करोड़ रुपए की स्वीकृति, सीएम साय ने पीएम मोदी और मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जताया आभार 

कलेक्टर आदिती गर्ग ने कही ये बात

कलेक्टर आदिती गर्ग ने बताया कि मुल्तानपुरा में इस बीमारी के फैलने के बाद 2 डॉक्टर और 20 चिकित्सा कर्मियों की एक टीम को गांव के लिए रवाना किया गया है, जो घर-घर सर्वें कर रही है। कलेक्टर ने लोगों से इस बीमारी से डरने के बजाय इसका तत्काल उपचार करवाने और रोकथाम के मामले में स्वास्थ अमले को सहयोग करने की भी अपील की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस वायरस से पीड़ित लोगों में दहशत है, लेकिन जल्दी ही इस पर नियंत्रण किया जाएगा। गौरतलब है कि इसी साल 3 महीने पहले महाराष्ट्र के पुणे में भी जीबीएस वायरस फैलने से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद अचानक यह वायरस मंदसौर जिले के मुल्तानपुरा गांव में फैलने से यहां हड़कंप मच गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।